Jalore News: जालोर के बांकली गांव में बना बांध इन दिनों लगातार पानी की आवक के कारण चर्चा में है. यह बांध बिना गेट के और नरम, रेतीली-चिकनी मिट्टी पर बना है, जिससे जोखिम बढ़ गया है. जल संसाधन विभाग ने बहाव क्षेत्र में बसे गांवों को चेतावनी दी है कि वे सतर्क रहें और क्षेत्र में कोई भी गतिविधि या आवाजाही न करें.