Reported by:कोमल सिंह मनहासWritten by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:August 01, 2025, 23:09 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनलैंडस्लाइड का मलबा गिरने से एसडीएम राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई.रामनगर के उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह और उनके बेटे की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बोलेरो वाहन में धर्माड़ी से अपने गांव पत्तियां लौट रहे थे. सलूख इखतर नाला क्षेत्र में अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे भारी मलबा उनकी गाड़ी पर आ गिरा.हादसे में एसडीएम राजेन्द्र सिंह और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, एक चचेरा भाई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचाव अभियान चलाया गया और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को रीासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हादसे का कारण भूस्खलन बताया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomenationपहाड़ों से आई तबाही, SDM समेत दो की सांसें थम गईं, रियासी में दर्दनाक हादसाऔर पढ़ें