खोड़ टपरियन गांव की महिला 29 जुलाई की शाम 4 बजे खेत पर बकरी चरा रही थी। यहीं पर करन सिंह परिहार और उसकी पत्नी कविता परिहार खेत पर फली तोड़ रहे थे। इसी दौरान करन सिंह महिला को जबर्दस्ती पकड़कर खेत पर बने कमरे में ले गया और जबर्दस्ती गलत काम किया। इस दौरान पत्नी कविता परिहार पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगी।