केन-बेतवा लिंक परियोजना में एमपी-यूपी के 14 जिलों में शामिल दमोह और पन्ना में चार नए बांध भी बनाए जाएंगे। इससे करीब ढाई लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई से जुड़ेगा। अभी तक परियोजना में पन्ना और दमोह क्षेत्र का करीब एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र ही सिंचाई से जुड़ा था। चलिए विस्तार से बताते हैं इसके बारे में।