रतलाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शनिवार-रविवार की रात स्टेशन परिसर में एक युवक ने बिना किसी कारण यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन आरोपी ने बाद में वाहनों को भी निशाना बनाया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।