Jana Nayagan Trailer Review: Vijay Thalapathy की आखिरी Film, Industry छोड़ने से पहले अंतिम दहाड़

Wait 5 sec.

Thalapathy Vijay की आखिरी Film Jana Nayagan का trailer release हो गया है, जो केवल एक trailer नहीं बल्कि Vijay के stardam का एक grand celebration है। हर frame में उनके swag, dialogue delivery और larger-than-life presence को बखूबी दिखाया गया है। Bobby Deol का प्रदर्शन भी अच्छा लगा, और Vijay की screen presence, aura और entry shots देखने पर goosebumps आ जाते हैं। हालांकि, Hindi dubbed version में वो वही intensity और impact नहीं आता जो original में नजर आता है। Dubbing को और powerful और emotional बनाया जाना चाहिए। Overall, trailer  एक solid promise देता है और Vijay के fans के लिए treat है।