MP की राजधानी भोपाल में ही मल-मूत्र वाला पानी पी रही बड़ी आबादी, यूनियन कार्बाइड से लगी बस्तियों में हालात खराब

Wait 5 sec.

यूनियन कार्बाइड कारखाने के आसपास बसी 42 बस्तियों में बसी बड़ी आबादी भी मल-मूत्र और घातक रसायन मिला पानी पीने को मजबूर है। नगर निगम ने 2017 से पाइपलाइन से यहां जलापूर्ति शुरू की थी, लेकिन यह पाइपलाइन नालियों से होकर गुजारी गई। समिति ने 2018 में इस पानी की जांच कराई तो इसमें भारी मात्रा में ई. कोलाई नाम का बैक्टिरिया पाया गया।