सिर्फ भागीरथपुरा नहीं, पूरा इंदौर पी रहा 'जहर'! 85 में से 72 वार्डों में दूषित पानी की शिकायत, हेल्पलाइन पर मचा हाहाकार

Wait 5 sec.

Indore Water Crisis: भागरीथपुरा में 16 लोगों की दूषित पानी पीने से मौत के बाद भी नगर निगम व प्रशासन का सरकारी अमला दूषित जल की रोकथाम करने में नाकाम है। हकीकत यह है कि भागीरथपुरा ही नहीं पूरा शहर ही ड्रेनेज मिला दूषित पानी पीने पर मजबूर है। इंदौर नगर निगम की हेल्पलाइन 311 पर दूषित पानी की शिकायतें ही इसकी हकीकत बयां कर रही हैं।