Hindi Panchang Today: 4 जनवरी रवि पुष्य योग के साथ माघ शुरू, खरीदारी शुभ मुहूर्त, पूरा पंचांग देखें

Wait 5 sec.

Hindi Panchang 4 जनवरी 2026: आज 4 जनवरी 2026 से माघ महीने की शुरुआत हो रही है. माघ में स्नान-दान का महत्व दोगुना हो जाता है. इस पूरे महीने विष्णु जी की पूजा करें, पूर्णिमा, अमावस्या, संक्रांति पर गंगाजल से स्नान करें. जरुरतमंदों को अन्न, तिल, गुड़, घी दान दें. आज रवि पुष्य योग का संयोग भी बन रहा है जो खरीदारी के लिए अति शुभ माना जाता है. पुष्य योग में मां लक्ष्मी की आराधना करना धनदायक होता है. आर्थिक रूप से वृद्धि होती है. आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.4 जनवरी का पंचांग 2026 (Hindi Panchang 4 January 2026)तिथिप्रतिपदा (3 जनवरी 2026, दोपहर 3.32 - 4 जनवरी 2026, दोपहर 12.29)वाररविवारनक्षत्रपुनर्वसुयोगवैधृति, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि, त्रिपुष्कर योगसूर्योदय सुबह 7.11सूर्यास्तसुबह 5.30चंद्रोदयशाम 6.40चंद्रोस्तसुबह 8.09चंद्र राशिमिथुनचौघड़िया मुहूर्तसुबह का चौघड़ियाचरसुबह 8.32 - सुबह 9.50लाभसुबह 9.50 - सुबह 11.08अमृतसुबह 11.08 - दोपहर 12.26  शाम का चौघड़ियाशुभशाम 5.37 - रात 7.19अमृतरात 7.20 - रात 9.02चररात 9.02 - रात 10.44राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)शाम 4.20 - शाम 5.38यमगण्ड कालदोपहर 12.26 - दोपहर 1.44आडल योगसुबह 7.15 - दोपहर 3.41गुलिक कालदोपहर 3.02 - शाम 4.20विडाल योगदोपहर 3.11 - सुबह 7.15, 5 जनवरीग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 4 January 2026)सूर्यधनुचंद्रमामिथुनमंगलधनुबुधधनुगुरुमिथुनशुक्रधनुशनिमीनराहुकुंभकेतुसिंहकिन राशियों को लाभकर्क राशिकार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे आप खुद को साबित करेंगे. आप अपने काम से अधिकारियों को प्रभावित करेंगे.कौन सी राशियां संभलकर रहेंसिंह राशि किसी मित्र का व्यवहार अटपटा लग सकता है. बड़े निवेश से बचेंFAQs: 4 जनवरी 2026Q.कौन सा उपाय करें ?धन, समृद्धि और शुभ कार्यों के लिए महालक्ष्मी पूजा, सोना-चांदी या प्रॉपर्टी की खरीदारी, मोती शंख, श्री यंत्र, और गुड़-गेहूं का दान करें.Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन त्रिपुष्कर, सर्वार्थ सिद्धि, रवि पुष्य योग बन रहा है.Magh Month Vrat Tyohar 2026: माघ माह में तिल से जुड़े 5 खास व्रत-त्योहार, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए है महत्वपूर्णDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.