छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैंसो के शुद्ध नश्ल को लेकर वन विभाग की पोल खुल गई है। विभाग ने इन्हें शुद्ध नश्ल का बताकर 20 सालों संरक्षण-संवर्धन पर करोड़ों रुपए खर्च किए। अब इनके हाईब्रीड होने की बात सामने आई है। जिसके बाद वन विभाग इन्हें दूर छोड़कर आया।