'बेंदरा ल राजा बना दिस'... भूपेश बघेल ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को कहा बंदर, भड़का साहू समाज

Wait 5 sec.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लेकर भूपेश बघेल की टिप्पणी, 'बेंदरा ल राजा बना दिस' पर सियासत गर्मा गई है। साहू समाज ने इसका विरोध किया है और भूपेश बघेल को माफी मांगने के लिए कहा है। वहीं अरुण साव ने भी उन्हें मर्यादा में रहने की चेतावनी दी है।