Bigg Boss की EX कंटेस्टेंट ने की सगाई, धड़ल्ले से वायरल हो रहीं रोमेंटिक तस्वीरें

Wait 5 sec.

Nitibha Kauls Engagement: बिग बॉस सीजन 10 में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नितिभा कौल अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम, जर्मनी बेस्ड बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है। इस खास मौके की ड्रीमी तस्वीरें और वीडियो नितिभा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।