सतना के मझगवां वन क्षेत्र में एक नीलगाय ने शनिवार को वन विभाग के क्रमियों को कई घटों तक परेशान किया। नीलगाय जंगल से निकलकर गांव की तरफ खेतों की तरफ आ गई थी। जिसे वापस जंगल में भेजने किए लिए वनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान ग्रामीण लगातार खेतों की निगरानी करते रहे।