Delcy Rodriguez News: वेनेजुएला में राष्ट्रपति बदलने के साथ ही क्या किसी महत्वपूर्ण जियोपॉलिटिकल गेम का पर्दा उठ चुका है? जिन डेल्सी रोड्रिग्ज पर कभी अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए थे, आज ट्रंप उन्हीं की तारीफ क्यों कर रहे हैं। क्या ये डील का संकेत है या ट्रंप की कोई नई रणनीति?