भागीरथपुरा की 'जहरीली' हकीकत, 7 दिन बाद भी नलों में 'मल-मूत्र' वाला पानी, टैंकरों में मिली काई तो भड़की जनता

Wait 5 sec.

Indore Bhagirathpura: शनिवार को एक टैंकर में काई मिलने के बाद रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पानी लिए बगैर ही टैंकर लौटा दिया। चिंता की बात यह है कि सात दिन बाद भी स्पष्ट नहीं हो सका कि भागीरथपुरा में मल-मूत्र मिला पानी लोगों के घरों तक पहुंचा कैसे था।