MPPSC: सहायक कुलसचिव के रिक्त पद पर भर्ती शासन ने दो साल बाद निकाली है। छह फरवरी से पांच मार्च तक आवेदन के लिए लिंक खोली जाएगी। अभ्यर्थियों को सात मई से प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। परीक्षा 17 मई को होगी। 12 पदों में चार सामान्य, दो-दो एसटी व एससी, तीन ओबीसी और एक ईडब्ल्यूएस पद शामिल हैं।