जबलपुर शहर में भी नालियों से गुजर रहीं हैं पेयजल आपूर्ति की लाइनें

Wait 5 sec.

Jabalpur Water Supply: जबलपुर में पानी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की उम्र वैसे तो 20 साल होती है परंतु अधिकांश लाइनों को 40 से 50 वर्ष तक हो चुके हैं। सालों से लगातार नाली-नालियों के क्षारीय पानी, धूल, मिट्टी के संपर्क में रहने से पाइपलाइनों में क्षरण चुका है। जल वितरण पाइपलाइन में लीकेज के कारण गंदगी घुल रही है।