बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट किए जाए. इस पर बीसीसीआई का जवाब भी आ गया है. बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने में अब करीब 1 महीने का ही समय बचा है, पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ग्रुप सी में है. ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के कुल 4 में से 3 मैच ईडन गार्डन्स और 1 मैच वानखेड़े में तय है.बांग्लादेश को अपने ग्रुप स्टेज के 3 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और 1 मैच मुंबई के वानखेड़े में खेलना है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आईसीसी से भारत में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने की मांग करने वाला है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बीसीबी ने फैसला लिया है कि वह मौजूदा स्थिति के बारे में आईसीसी को पत्र लिखेगा. बीसीसीआई ने साफ किया है अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में बदलाव करना अब बहुत मुश्किल है.BCB की मांग पर BCCI का जवाबन्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने BCCI के एक सोर्स के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, "आप किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से मैच नहीं बदल सकते. यह लॉजिस्टिक्स के हिसाब से बहुत मुश्किल है. विरोधी टीमों के बारे में सोचिए. उनके एयर टिकट, होटल बुक हो चुके हैं."सोर्स ने आगे बताया, "साथ ही, सभी दिनों में तीन-तीन मैच हैं, जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है. वहां ब्रॉडकास्ट क्रू भी है. इसलिए यह कहना आसान है, करना मुश्किल होगा."