जबलपुर शहर में लंबे समय से लगातार नाली-नालियों के क्षारीय पानी, धूल, मिट्टी के संपर्क में रहने से पाइपलाइनों में क्षरण चुका है। जिससे जल वितरण पाइपलाइन में लीकेज के कारण गंदगी घुल रही है। लीकेज के कारण घरों में लगे नलों से गंदा पानी आने की शिकायत भी मिल रही हैं। जब नल बंद हो जाते हैं उसके बाद पाइपलाइनों में जमा पानी में गंदगी आ रही है।