January Ekadashi 2026: जनवरी में एकादशी कब-कब ? नोट करें षटतिला और जया एकादशी की डेट

Wait 5 sec.

January Ekadashi 2026: हिंदू धर्म में एकादशी एक महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. शास्त्रों के मुताबिक जो भगवान विष्णु की साधना करते हुए एकादशी व्रत और रात्रि जागरण करते हैं उन्हें कई सालों की तपस्या का पुण्य मिलता है. जनवरी में माघ माह की षटतिला एकादशी और जया एकादशी का व्रत किया जाएगा, नोट कर लें इनकी तारीख.भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है जिस तरह नागों में शेषनाग, पक्षियों में गरुड़, सभी ग्रहों में चंद्रमा, यज्ञों में अश्वमेध और देवताओं में भगवान विष्णु श्रेष्ठ हैं, उसी तरह सभी व्रतों में एकादशी का व्रत श्रेष्ठ है.षटतिला एकादशी – 14 जनवरी 2026षटतिला एकादशी व्रत के दिन मकर संक्रांति है. षटतिला एकादशी के दिन तिल का बड़ा ही महत्व है. इस दिन तिल का छ: तरीकों से प्रयोग किया जाता है. षटतिला एकादशी के दिन तिल मिश्रित जल से स्नान करने, तिल का उबटन लगाने, तिल से हवन करने, तिल मिश्रित जल का सेवन करने, तिल का भोजन करने और तिल का दान करने का विधान है.तिथि – 13 जनवरी, दोपहर 3.17 – 14 जनवरी 2026, शाम 5.52पूजा मुहूर्त – सुबह 7.15 – सुबह 9.53व्रत पारण समय – सुबह 7.15 – सुबह 9.21, 15 जनवरीजया एकादशी – 29 जनवरी 2026इस एकादशी का व्रत विधि-विधान करने से तथा ब्राह्मण को भोजन कराने से व्यक्ति नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच की योनि से मुक्त हो जाता है.तिथि – 28 जनवरी, शाम 4.35 – 29 जनवरी 2026, दोपहर 1.55पूजा मुहूर्त – सुबह 7.11 – सुबह 9.32व्रत पारण समय – सुबह 7.20 – सुबह 9.20, 30 जनवरीMagh Month 2026: माघ 4 जनवरी से शुरू, इस माह क्या करें, क्या नहीं Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.