गंदे पानी के बैक्टीरिया से सिर्फ उल्टी-दस्त नहीं, लंबे समय तक किडनी-लिवर पर रहेगा इसका असर

Wait 5 sec.

इंदौर में दूषित पानी से मौतों के बाद भागीरथपुरा में हड़कंप मचा हुआ है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें गंदे पानी की बैक्टीरिया का असर केवल उल्टी-दस्त तक सीमित नहीं रहता था। उनके अनुसार यह शरीर के लिवर और किडनी में पहुंचकर लंबे समय तक बना रहा था। बच्चों में विकास रुक सकता है और बुजुर्गों में अंगों की कार्यक्षमता कमजोर पड़ सकती है।