खंडवा के गांवों में फ्लोराइड ने पीले किए युवाओं के दांत, एसडीएम भी रह गए हैरान

Wait 5 sec.

MP News: खास बात यह रही कि ग्राम कुंडियामाल में एसडीएम खतेड़िया ने एक युवा के दांतों को पीला देख कहा कि इतनी कम उम्र में व्यसन करना अच्छी बात नहीं है। जवाब में युवा ने कहा कि साहब हम किसी प्रकार का व्यसन नहीं करते हैं, यहां के पानी के पीने से सभी के दांत पीले हो रहे हैं।