खाना देर से मिलने पर पति ने की पत्नी की हत्या, छत्‍तीसढ़ के बलरामपुर की घटना

Wait 5 sec.

रामदेव कोड़ाकू (65) ने अपनी पत्नी रूनिया कोड़ाकू उर्फ रनिया कोड़ाकू से खाना मांगा। खाना तुरंत नहीं मिलने पर आरोपित गुस्से में आ गया और उसने लकड़ी के डंडे से पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर चौकी तातापानी पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।