Dhurandhar के Uzair Baloch ने बताया: Aditya Sir’ ने Dhurandhar की scriptपर 5 साल मेहनत की

Wait 5 sec.

Interview में actor ने बताया कि जब उन्हें इस किरदार के लिए बातचीत शुरू हुई, तो शुरुआत में मन में यह सवाल था कि इतनी बड़ी starcast और thriller Story दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाएगी। लेकिन जब Aditya Sir ने पहली बार script दी और Office में बैठकर ही पढ़ने को कहा, तो कहानी ने उन्हें पूरी तरह बांध लिया। script इतनी दमदार थी कि उन्होंने उसे एक ही बार में पूरा पढ़ लिया। actor ने कहा कि बेहतरीन screenplay, लगातार सामने आते twist और गहरी Research इस Story को खास बनाते हैं। उनके अनुसार, इस पूरी script का श्रेय Aditya Sir को जाता है, जिन्होंने इसे तैयार करने में करीब पांच साल की मेहनत और Research की, जो Screen पर साफ नजर आती है।