Interview में कलाकार ने बताया कि उनके Songs ने बिना beats के भी लोगों को जोड़ लिया और दुनियाभर में इसका जबरदस्त craze देखने को मिला। यह track charts में Top पर पहुंच गया और social media, खासकर instagram पर हर जगह इस्तेमाल होने लगा। उन्होंने कहा कि इस Songs की सफलता से उनके music और सभी digital platforms पर Views और सराहना में तेज़ बढ़ोतरी हुई। कलाकार के अनुसार,spotify से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि इस Songs की वजह से न सिर्फ उनके बल्कि अन्य Khaliji और Arabic कलाकारों के भी नंबर बढ़े, जिससे Indian और Arabic Music community के बीच एक नया सेतु बना और Arabic hip-hop और saudi रैप को global पहचान मिली।