Live nowWritten by:Saad OmarAgency:News18HindiLast Updated:July 20, 2025, 07:06 ISTBreaking News Today Live Updates : मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर है. उधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ईडी ऑफिस जाएंगे. चैतन्...और पढ़ेंन्यूज़ बुलेटिनबालाघाट में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है.मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों और जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है. कोबरा, सीआरपीएफ, हॉकफोर्स के जवान जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे, तभी लांजी थाना क्षेत्र के झूलनापाठ के पास कुसुमदही में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है.छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बताया है कि वह आज दोपहर चैतन्य से मिलने ईडी ऑफिस जाएंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था. चैतन्य बघेल को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है.July 20, 2025 07:04 ISTबेटे चैतन्य से मिलने आज ED ऑफिस जाएंगे भूपेश बघेल, बोले- न डरूंगा, न ही दबूंगाछत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल आज दोपहर चैतन्य से मिलने ईडी ऑफिस जाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने खुद यह जानकारी दी है. इससे पहले उन्होंने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के एक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना भाजपा की नीति है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देशहित के लिए लड़ाई लड़ी है. इसलिए, उन्हें बदनाम करने के लिए पूरे गांधी परिवार को निशाना बनाया गया. लेकिन पूरा देश जानता है कि यह एक ऐसा परिवार है जो देश के लिए बलिदान देता है… वे खुद कुछ नहीं कर सकते, इसलिए वे दूसरों को कमजोर करना चाहते हैं. इसलिए, उन्होंने मेरे बेटे को गिरफ़्तार कर लिया. वे मुझे दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं न डरूंगा और न ही दबूंगा.’homenationबालाघाट में सुबह-सुबह मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबरAdvertisement