लंदन से एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें 65 वर्षीय महिला ज़ीना ने गाम्बिया के 44 वर्षीय युवक एब्रीमा के साथ प्रेम संबंध बना लिए हैं. यह अनोखा रिश्ता सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और टीवी शो ‘90 Day Fiance UK’ पर भी इसे दिखाया गया है.