DRDO DEW System: 'आकाश' और S-400 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम्स का जलवा हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा. भारत की रक्षा तकनीक केवल रॉकेट और मिसाइलों तक सीमित नहीं. भारत के पास डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) जैसी लेजर डिफेंस शील्ड भी है. यह 'Star Wars' (फिल्म सीरीज) में दिखाई गई तकनीक है जो दुश्मन के ड्रोन, हेलिकॉप्टर और यहां तक कि मिसाइलों को भी हवा में ही राख कर सकती है.