15 अगस्त को मिलेगी पीलीभीत को जाम से आजादी, 95 % पूरा हुआ असम हाईवे पर पुल...

Wait 5 sec.

Pilibhit News : पीलीभीतवासियों को जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. असम हाईवे पर बन रहा नया पुल 95% पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि 15 अगस्त तक यह जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इससे शहर में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा.