पाकिस्तान से अपनी मिसाइल नहीं संभलती. पाकिस्तान का शाहीन-3 मिसाइल टेस्ट फेल होना और डेरा बुगटी में मलबा गिरना एक गंभीर घटना है. 22 जुलाई 2025 का ये हादसा न सिर्फ पाकिस्तान की तकनीकी कमजोरी दिखाता है, बल्कि बलूचिस्तान के लोगों की जान को खतरे में डालने का सबूत भी है. डेरा गाजी खान का परमाणु केंद्र अगर प्रभावित होता तो ये पूरे क्षेत्र के लिए खतरा हो सकता था.