काजोल क्यों नहीं देखतीं हैं अपनी फिल्में ? एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह, बोलीं- 'मैं बहुत बुरी...'

Wait 5 sec.

काजोल बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं. हाल ही में काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म  मां रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी काजोल की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस अपनी फ़िल्में नहीं देखतीं हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने इसकी वजह का भी खुलासा कर दिया है.काजोल अपनी फिल्में क्यों नहीं देखती हैं? आईएएनएस के साथ एक ख़ास बातचीत में काजोल से पूछा गया कि क्या वह अपनी फ़िल्में देखती हैं. इस पर, 'मां' एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपनी फ़िल्में नहीं देखतीं. काजोल ने कहा, "नहीं, मैं नहीं देखती, मैं बहुत बुरी हूं मैं फ़िल्में नहीं देखती, बिल्कुल नहीं. मैं ज़्यादा पढ़ती हूं, इसलिए मैं बहुत कम फ़िल्में देखती हूं."अपनी कौन सी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में चाहती हैं काजोल? जब काजोल से पूछा गया कि वह अपनी कौन सी फ़िल्में फिर से सिनेमाघरों में देखना चाहेंगी, तो उन्होंने अपनी कुछ फेवरेट फ़िल्में गिनाते हुए कहा, "डीडीएलजे रिलीज़ हो चुकी है, और मैं कुछ कुछ होता है को फिर से सिनेमाघरों में देखना चाहूंगी." अपनी लिस्ट में और नाम एड करते हुए उन्होंने कहा, "और शायद प्यार तो होना ही था - मुझे लगता है कि यही एक ऐसी फ़िल्म है जिसे मैं फिर से पर्दे पर देखना चाहूंगी, मुझे लगता है कि प्यार तो होना ही था को फिर से देखना मज़ेदार होगा."काजोल वर्क फ्रंटकाजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अब सरजमीन में नजर आएंगीं. इस फिल्म में वे पृथ्वीराजकुमारन और इब्राहिम अली खान संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. अपने रोल के बारे में बताते हुए काजोल ने कहा, "सरज़मीन में एक इमोशनल डेप्थ जिसने एक अभिनेता के रूप में मुझे वास्तव में आकर्षित किया. ये किरदार मेरे लिए पर्सनली बेहद ख़ास रहा. मुझे इब्राहिम को इतना कॉम्पलिकेटेड किरदार करते देखकर खुशी हुई और मैं उसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं. सरज़मीन में मेरे किरदार में कई परतें हैं. वह कहानी का इमोशनल सेंटर है मैं फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं." बता दें कि सरजमीन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 25 जुलाई को आएगी.      View this post on Instagram           A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)वहीं इसके अलावा, काजोल ने एक्ट्रेस टर्न राइटर ट्विंकल खन्ना के साथ "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" नाम के एक टॉक शो में भी काम किया है. दोनों अभिनेत्रियों के बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ तीखी और बेबाक बातचीत करने की उम्मीद है.ये भी पढ़ें:-Saiyaara Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर अहान-अनीत की ‘सैयारा’ बनी तूफान, 5वें दिन सलमान खान को दी मात, बना डाला ये रिकॉर्ड