Bhilwara News Hindi: भीलवाड़ा की प्रसिद्ध फड़ चित्रकला अब लोक कथाओं को टेक्नोलॉजी के साथ नया आयाम दे रही है. पारंपरिक रंगों और कपड़ों पर उकेरी गई ये कहानियां अब डिजिटल माध्यमों से भी जीवंत की जा रही हैं, जिससे युवा पीढ़ी तक इस कला की पहुंच और आकर्षण दोनों बढ़ रहे हैं.