Parliament Monsoon Session: उपराष्ट्रपति का इस्तीफा, विदेश दौरे पर PM; इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'इससे बड़ा मजाक...'

Wait 5 sec.

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे लोकतांत्रिक परंपराओं का मजाक बताया और सवाल उठाया कि क्या संसद सत्र से महत्वपूर्ण अब प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे हो गए हैं?इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पहले संसद सत्र शुरू होता था तो उसमें 'भाग' लेने के लिए प्रधानमंत्री दुनिया भर के दौरे समाप्त करके भारत लौट आया करते थे, अब संसद सत्र शुरू होता है तो उससे 'भाग' लेने के लिए प्रधानमंत्री विदेशी दौरे पर निकल जाते हैं. उपराष्ट्रपति जी ने सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफा दे दिया, प्रधानमंत्री जी सत्र छोड़ कर विदेश निकल गए. संसदीय व्यवस्था के साथ इससे बड़ा मजाक क्या ही होगा?"दो देशों के दौरे पर हैं पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो देशों के आधिकारिक दौरे पर हैं, वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया गया.पहले संसद सत्र शुरू होता था तो उसमें 'भाग' लेने के लिये प्रधानमंत्री दुनिया भर के दौरे समाप्त करके भारत लौट आया करते थे, अब संसद सत्र शुरू होता है तो उससे 'भाग' लेने के लिये प्रधानमंत्री विदेशी दौरे पर निकल जाते हैं।उपराष्ट्रपति जी ने सत्र के पहले दिन पद से इस्तीफ़ा दे दिया,…— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) July 23, 2025विपक्ष ने उठाए उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की टाइमिंग पर सवालउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. विपक्ष ने इस फैसले की टाइमिंग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस, सपा और टीएमसी समेत कई दलों ने पूछा है कि जब संसद में सरकार की जवाबदेही तय होनी थी, ठीक उसी वक्त उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का पद खाली कैसे हो गया. विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह कदम संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ है और इससे लोकतंत्र को नुकसान पहुंच सकता है. विपक्ष ने सरकार से इस फैसले की पारदर्शिता पर जवाब भी मांगा है.ये भी पढ़ें-पी. चिदंबरम का जगदीप धनखड़ को लेकर हैरान करने वाला दावा, बताया क्यों देना पड़ा इस्तीफा