'उधारी पर जीने वाला मुल्क आतंक और कट्टरता में डूबा...', UN में भारत ने पाकिस्तान को कर दिया शर्मसार

Wait 5 sec.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि पर्वतननेनी हरीश ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को सपोर्ट करने और अपनी अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क करने पर फटकार लगाई. शांति और बहुपक्षवाद पर एक उच्चस्तरीय डिबेट में हिस्सा लेते हुए भारत ने पाकिस्तान को आईएमएफ से बार-बार कर्ज लेने वाला देश और कट्टरता एवं आतंकवाद में डूबा हुआ राष्ट्र बताया.