बच्चे के गले में घुसा था तीर जैसा 7 इंच का औजार, डॉक्टरों ने फरिश्ता बन बचायी जान

Wait 5 sec.

आंबेडकर अस्पताल के ईएनटी विभाग की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन कर एक 14 साल के बच्चे की जान बचा ली। बच्चे के गले में एक लोहे का तीर जैसा औजार लग गया था, जिसे बड़ी ही सावधानी पूर्वक डॉक्टरों की कुशल टीम ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद बच्चा बिलकुल स्वस्थ है।