'गुड़िया' को हो गया मालिक से प्यार, गर्लफ्रेंड से लगी जलने, करने लगी अटैक!

Wait 5 sec.

ब्रिटेन के साउथ यॉर्कशायर के रहने वाले एक पैरानॉर्मल शोधकर्ता ली स्टीयर का दावा है कि उनके पास मौजूद एक भूतिया गुड़िया एलिज़ाबेथ को उनसे प्यार हो गया है और अब वह उनकी गर्लफ्रेंड सारा कार्टर पर लगातार हमला कर रही है क्योंकि वह उनके रिश्ते से जलती है.