अगर आप वकील बनने का सपना देख रहे हैं या कानून की पढ़ाई में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) कंसोर्टियम ने CLAT 2026 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के जरिए छात्र 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB और 1 वर्षीय LLM कोर्स में दाख़िला ले सकते हैं.कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन?CLAT 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.कौन कर सकता है आवेदन?5 वर्षीय LLB कोर्स के लिए उम्मीदवार ने 10+2 यानी इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो. जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, पीआईओ या ओसीआई कैटेगरी के छात्रों को कम से कम 45% अंक अनिवार्य हैं. एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 40% अंक काफी हैं.LLM कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास LLB की डिग्री होनी चाहिए. जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, पीआईओ या ओसीआई कैटेगरी के लिए 50% अंक, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए 45% अंक जरूरी हैं.रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?CLAT 2026 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है. जनरल, ओबीसी वर्ग के छात्रों को 4,000 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी और बीपीएल वर्ग के छात्रों को 3,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.एग्जाम में क्या होगा खास?CLAT 2026 एक ऑफलाइन, पेन-पेपर मोड परीक्षा होगी जिसमें लॉ से जुड़े विषयों पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. इसके जरिए देशभर की 24 प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका मिलेगा.ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनसबसे पहले consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाएं.होमपेज पर दिए गए ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें.मांगी गई जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन करें.अपनी फोटो, सिग्नेचर और ज़रूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और सेव रखें.यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!