अगर आपने NEET PG 2025 के लिए आवेदन किया है तो आज का दिन आपके लिए अहम है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 21 जुलाई 2025 को नीट पीजी 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी करने जा रहा है. यह पर्ची आपको बताएगी कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी.किस काम की है यह सिटी इंटिमेशन स्लिप?यह पर्ची एक तरह से आपकी प्री-प्लानिंग डॉक्यूमेंट है. यानी यह आपको एडवांस में यह जानकारी देती है कि परीक्षा कहां होगी, जिससे आप अपनी यात्रा और ठहरने की योजना पहले से बना सकें. हालांकि ध्यान रखें, यह पर्ची एडमिट कार्ड नहीं है. एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होगा जिसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता और परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश होंगे.परीक्षा शहर की जानकारी?NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं. फिर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी इसकी सूचना भेजी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें और ईमेल आईडी पर नजर रखें ताकि कोई जरूरी सूचना मिस न हो.क्या परीक्षा शहर बदला जा सकता है?नहीं. आपने आवेदन फॉर्म भरते समय जो शहर चुना था, उसी आधार पर आपको परीक्षा शहर आवंटित किया गया है. अब इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. इसलिए उसी हिसाब से आपको अपनी यात्रा की तैयारी करनी होगी.NEET PG 2025 की परीक्षा कब होगी?इस बार नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. हर प्रश्न के चार उत्तर विकल्प होंगे, जिनमें से आपको सबसे सही या उपयुक्त उत्तर चुनना होगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.एडमिट कार्ड कब मिलेगा?NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी गाइडलाइंस दी जाएंगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी आपको वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा.यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, अब 21 जुलाई तक करें आवेदनकैसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप?उम्मीदवार सबसे पहले natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं.इसके बाद "NEET PG 2025" टैब पर क्लिक करें.फिर उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.अब “City Intimation Slip” या “परीक्षा शहर विवरण” लिंक पर क्लिक करें.इसके बाद उम्मीदवार स्लिप डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.यह भी पढ़ें: सिर्फ टिकट बुक करने से नहीं मिलेगा रूस का वीजा, बैंक बैलेंस और जवाब दोनों चाहिए पक्के!