ये हैं कनाडा की 10 सबसे सस्ती यूनिवर्सिटीज, कम फीस में मिलती है डिग्री

Wait 5 sec.

आजकल विदेश में पढ़ाई यानी स्टडी अब्रॉड का क्रेज भारतीय छात्रों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर पर कनाडा में पढ़ाई को लेकर स्टूडेंट्स में क्रेज ज्यादा है. आज के समय में कनाडा में 4 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और यह संख्या हर साल बढ़ रही है. वहीं कनाडा की यूनिवर्सिटीज दुनिया भर में अपनी पढ़ाई की क्वालिटी के लिए मशहूर हैं.कनाडा की लगभग 30 यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप रैंकिंग में शामिल हैं. यहां पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट्स को रियल वर्ल्ड का वर्क एक्सपीरियंस देने के लिए Co-op प्रोग्राम्स होते हैं. इसमें स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ कंपनियों में काम भी कर सकते हैं. इसके अलावा कनाडा में स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान हर हफ्ते 20 घंटे तक पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं. वहीं, आपको पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा में 3 साल तक रहने और काम करने का मौका भी मिलता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कनाडा की 10 सबसे सस्ती यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं, जहां कम फीस में डिग्री मिलती है कनाडा की टॉप-10 सस्ती यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?1. यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्दर्न ब्रिटिश कोलंबिया - यह एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जो प्रिंस जॉर्ज, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है. इसे Canada Green University भी कहा जाता है. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 9.60 लाख है. 2.मैकेवन यूनिवर्सिटी - एडमोंटन, अल्बर्टा में स्थित यह भी एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है, जिसकी शुरुआत 1971 में एक कॉलेज के रूप में हुई थी और 2009 में यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला था. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 10.10 लाख है. 3. यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा - यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा, जिसे यू ऑफ एम, यू मैनिटोबा, या यूएम के नाम से भी जाना जाता है, कनाडा के मैनिटोबा में स्थित पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसे 1877 में स्थापित किया गया था और पश्चिमी कनाडा की पहली पब्लिक यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 10.23 लाख है. 4. यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट - कनाडा के वैंकूवर में स्थित यह एक प्राइवेट, फॉर‑प्रॉफिट यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 10.67 लाख है. 5. क्रैंडल यूनिवर्सिटी - क्रैंडल विश्वविद्यालय कनाडा के पूर्वी तट पर न्यू ब्रंसविक के खूबसूरत प्रांत में स्थित कनाडा की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी में से एक है. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 10.67 लाख है. 6. यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिंस एडवर्ड आइलैंड - यह प्रिंस एडवर्ड आइलैंड की यूनिवर्सिटी है और एक ​पब्लिक इंस्टीट्यूशन भी है. इसे अटलांटिक कनाडा की सबसे सस्ती पब्लिक यूनिवर्सिटी माना जाता है. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 10.67 लाख है. 7. केप ब्रेटन यूनिवर्सिटी - नोवा स्कोटिया स्थित यह भी एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है, जिसे भी सबसे सस्ती में शुमार किया गया है. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 10.79 लाख है.8. यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना - Saskatchewan में स्थित यह भी कनाडा की पब्लिक यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 11.29 लाख है.9. माउंट एलीसन यूनिवर्सिटी - न्यू ब्रंसविक की एक यूनिवर्सिटी है, कनाडा की इस सस्ती यूनिवर्सिटी की फीस लगभग 11.61 लाख है.10. अकाडिया यूनिवर्सिटी - नोवा स्कोटिया में स्थित यह भी कनाडा की सस्ती पब्लिक यूनिवर्सिटी है जिसकी फीस लगभग 11.61 लाख है.यह भी पढ़े : NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी काउंसलिंग आज से हो रही शुरू, रजिस्ट्रेशन से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट तक...सबकुछ जानें