जीरो वेस्ट सिटी' का सपना अधूरा, 155 करोड़ का बायो CNG प्लांट लापरवाही की भेंट

Wait 5 sec.

Gorakhpur News: सहजनवा के सुथनी गांव में 155 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा बायो CNG प्लांट निर्माण की सुस्ती और लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है अत्याधुनिक प्लांट में प्रतिदिन 200 टन गीले कचरे से 6.5 से 7 टन बायो CNG और 20 टन जैविक खाद तैयार करने की योजना थी