Recipe: खुरमा खाया है? लेकिन ऐसा नहीं! बहराइच में मिल रही है नई टेस्टी डिश

Wait 5 sec.

बहराइच के स्ट्रीट फूड में इन दिनों एक खास स्वाद लोगों को खूब लुभा रहा है. शहर के पानी टंकी चौराहे के पास रोजाना शाम को जुटने वाली भीड़ इस नए स्वाद की दीवानी होती जा रही है. यहां एक खास अंदाज में बनने वाली डिश ने स्थानीय लोगों से लेकर बाहर से आने वालों तक का ध्यान खींचा है. आइए जानते है इस डिश की रेसिपी....