दो भाइयों ने एक ही युवती से एक साथ रचाई शादी, 3 दिन तक चला समारोह; जानें क्या है बहुपति प्रथा?

Wait 5 sec.

हिमाचल प्रदेश में दो भाइयों ने एक ही युवती से शादी की है। इस शादी को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि हिमाचल की प्राचीन बहुपति प्रथा के तहत यह शादी की गई है, जिसे समाज के लोगों से भी स्वीकार किया है। आइये इस प्रथा के बारे में जानते हैं।