स्पेन में जहाज से जुड़ा कारोबार, बेशुमार संपत्तियां... कहां-कहां जुड़े थे छांगुर के तार, ED की जांच में खुला राज

Wait 5 sec.

अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार बलरामपुर के छांगुर बाबा का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा न सिर्फ देश में धर्मांतरण का संगठित रैकेट चला रहा था, बल्कि विदेशों में कारोबार की आड़ में काले धन का खेल भी कर रहा था. यह भी पता चला है कि छांगुर के करीबी नवीन रोहरा का स्पेन में जहाज से जुड़ा कारोबार था.