बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपने पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस की सास भी उनके साथ मौजूद रही. अब शो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार शूटिंग के बीच अचानक राघव की मां की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल लेकर जाना पड़ा. कपिल के शो पर बिगड़ी राघव की मां की तबीयतदरअसल इंस्टा पेज SCREEN के शेयर की गई एक पोस्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहली बार कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पहुंचे थे. जहां पर शूटिंग के बीच में राघव की मां की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा. खबरें हैं कि अब ये एपिसोड फिर से शूट किया जाएगा. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)'सन ऑफ सरदार 2' की टीम ने मचाया था धमालबता दें कि कपिल के शो पर इनसे पहल 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी. इस दौरान शो पर सभी ने जमकर मस्ती की. ये एपिसोड बीते दिन यानि 19 जुलाई को स्ट्रीम हो चुका है. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है. शो पर अजय ने अपनी लाइफ के कई किस्से भी शेयर किए. ये फिल्म अब 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है.'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग में बिजी हैं कपिलकपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन में उनके साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर , कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई दे रहे हैं. कपिल का ये शो हर हफ्ते शनिवार रात 8 बजे Netflix पर स्ट्रीम होता है. बताते चलें की कपिल इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग भी कर रहे हैं.ये भी पढ़ें -विक्रांत मैसी के बाद ‘बिग बॉस’ विनर की झोली में गिरी डॉन 3, रणवीर संग शेयर करेंगे स्क्रीन?