Mutton - Bhaat Video : ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक छोटा बच्चे की थाली में मटन - भारत परोसा हुआ है. बच्चे की नजर सबसे पहले नल्ली पर जाती है. वो जोर लगाकर उसे मुंह से खींचता है. फिर तेज मसाले के स्वाद में तीखापन उसे बेचैन कर जाता है. पानी-पानी चिल्लाते हुए तेजी से गिलास की तरफ बढ़ता है.