Rain Dance Video : उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में..फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते.. ये वीडियो देख यही शेर याद आता है. ये है बिना मोबाइल की बिंदास दुनिया. बारिश खुशियां लाता है और बच्चे बस सबकुछ भूल इसमें सराबोर हो जाना चाहते हैं. ये एक स्कूल का वीडियो है . आप देख सकते हैं कैसे छुट्टी के बाद बारिश के पानी में बच्चों की टोली डांस कर रही. इसे देख आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा.