जयमाला के प्रोग्राम में दूल्हा दुल्हन छोड़ तस्वीर खींचने वाले को देखने लगे लोग

Wait 5 sec.

शादी के मौके पर दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के गले में जयमाला डाल रहे थे. इसकी एक शख्स तस्वीर का एंगल बनाने के लिए अजीब अजीब ही हरकतें करने लगा.आलम ये हो गया कि लोगों का ध्यान दूल्हा दुल्हन से हट कर उसी पर हो गया. यहां तक की वीडियो रिकॉर्ड करने वाला भी उसी पर फोकस करने लगा.