Dog Viral Video : इस वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. एक शख्स तालाब में नहाते-नहाते डूबने लगता है. सिर्फ हाथ पटक रहा है. तभी किनारे खड़ा उसका पालतू कुत्ता भौंकने लगता है. जब लगता है कि उसका मालिक सचमुच डूब रहा तो वो छलांग लगा देता है और अपने सहारे मालिक को किनारे लगाता है.