संसद के मॉनसून सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर समेत सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है, लेकिन नियमों के तहत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कैश-एट-होम मामले में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की बात भी कही, जिसके लिए 100 से ज्यादा सांसदों की सहमति आई है.