एक कांवड़ ऐसी भी! डॉक्टर ने बेटी को दी जिंदगी तो पिता ने मान लिया भगवान, अब उन्हीं की फोटो लगा ला रहे गंगाजल

Wait 5 sec.

बागपत के बड़ौत निवासी विशाल भारद्वाज बेटी की जान बचाने वाले डॉक्टर के लिए हरिद्वार से 31 लीटर जल लेकर आ रहे हैं. उनके कांवड़ पर शिव नहीं, डॉक्टर की फोटो लगी है.